बिजली कंपनी ने 400 कर्मचारियों की सैलरी रोकी, विरोध में उतरा कर्मचारी संगठन, दी आंदोलन की चेतावनी | Electricity company stopped the salary of 400 employees, the workers' organization came out in protest, warned of agitation

बिजली कंपनी ने 400 कर्मचारियों की सैलरी रोकी, विरोध में उतरा कर्मचारी संगठन, दी आंदोलन की चेतावनी

बिजली कंपनी ने 400 कर्मचारियों की सैलरी रोकी, विरोध में उतरा कर्मचारी संगठन, दी आंदोलन की चेतावनी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: July 3, 2021 5:18 pm IST

भोपाल: मध्यप्रदेश विद्युत मंडल अभियंता संघ ने मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को अपना फैसला वापस लेने की मांग की है। वहीं, अभियंता संघ ने मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

Read More: जब मर्जी तब शादीशुदा प्रेमिका के घर पहुंच जाता था प्रेमी, 4 साल की बेटी को भूल सास के गहने चोरी कर प्रेमी के साथ हुई फरार

दरअसल बिजली कंपनी ने अपने 400 कर्मचारियों का वेतन रोक लिया है, जिसमें भोपाल के ही 74 कर्मचारी हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी के नियमों के तहत इन कर्मचारियों ने बिजली चोरी को लेकर प्रकरण नहीं बनाए, कंपनी ने इंजीनियर को 10 प्रकरण दर्ज करने का जिम्मा दिया हुआ है। ऐसे 11 जिले के कर्मचारियों का वेतन रोका गया है।

Read More: निक्की बनकर नाबालिग को फंसाया, जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराकर किया निकाह, युवक की अम्मी ने भी दिया साथ

पूरे मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करके सरकार को घेरा है। कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि मध्य प्रदेश में बिजली महँगी करने के बाद अब बिजली कंपनी लोगों पर बिजली चोरी की झूठे मामले दर्ज करना चाहती है।मामले दर्ज न करने के आरोप में 400 कर्मचारियों का वेतन रोक दिया है। ऐसा काम तो ईस्ट इंडिया कम्पनी के राज में होता था। शिवराज जी क्या आप जनता को ग़ुलाम बनाना चाहते हैं? वही विद्युत मंडल अभियंता संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

Read More: जीपी सिंह के नाम पर 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति, 2 किलो सोना और 16 लाख रुपए बरामद, तीसरे दिन जारी है ACB, EOW की कार्रवाई

 
Flowers