बिजली बिल उपभोक्ता ध्यान दें, 30 अप्रैल तक करना होगा औसत बिल का भुगतान | Electricity bills consumer note, average bill will have to be paid by April 30

बिजली बिल उपभोक्ता ध्यान दें, 30 अप्रैल तक करना होगा औसत बिल का भुगतान

बिजली बिल उपभोक्ता ध्यान दें, 30 अप्रैल तक करना होगा औसत बिल का भुगतान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 PM IST
,
Published Date: April 13, 2020 6:32 am IST

रायपुर। कोरोना वायरस के चलते लगाई गई लॉकडाउन में बिजली बिल की रीडिंग इस महीने नहीं होगी। ऐसे में ​उपभोक्ताओं को औसत बिजली का भुगतान करना होगा। विद्युत कंपनी ने 30 अप्रैल तक बिल भुगतान करने की समय सीमा निर्धारित की है।

Read More News: करिश्मा ने बताया- भयानक था पहले ऑडिशन का अनुभव, देखें तन्ना का ग्लैमरस

इसके बाद अगले 2 महीने मी​टर की रीडिंग होगी। रीडिंग के आधार पर ही उपभोक्ताओं को बिल जमा करना होगा। फिलहाल अभी बिजली बिल की रीडिंग नहीं होने से विद्यृत कंपनी उपभोक्ताओं को मैसेज के जरिए बिजली ​बिल दे रहा है। वहीं किसी भी तरह की जानकारी और शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1912 पर उपभोक्ता कॉल कर सकते हैं।

Read More News: सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री के अवॉर्ड से नवाजे जा चुके हैं दीपिका और 

 
Flowers