12-16 प्रतिशत बढ़ सकती है बिजली की दरें, 1.20 करोड़ उपभोक्ताओं को लग सकता है 440 वोल्ट का झटका | Electricity Bill Price will be hike 12-16 percent from 1 January 2020

12-16 प्रतिशत बढ़ सकती है बिजली की दरें, 1.20 करोड़ उपभोक्ताओं को लग सकता है 440 वोल्ट का झटका

12-16 प्रतिशत बढ़ सकती है बिजली की दरें, 1.20 करोड़ उपभोक्ताओं को लग सकता है 440 वोल्ट का झटका

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : November 25, 2019/2:32 am IST

भोपाल: प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर 1.20 करोड़ उपभोक्ताओं को 440 वोल्ट का झटका लगने वाला है। दरअसल बिजली वितरण कंपनियों ने बिजली की दरों में बढ़ेतरी किए जाने को लेकर पॉवर मैनेजमेंट कंपनी को प्रस्ताव भेजा है। तीनों बिजली वितरण कंपनियों ने बिजली की दरों में 12 से 16 फीसदी तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव दे सकती है। प्रस्ताव में यह भी कहा गया है बिजली की नई दरें नए साल से लागू किया जाए। स्ताव 30 नवंबर तक जमा करना है। बता दें कि तीनों कंपनियों ने अगस्त में ही सालाना दर बढ़ाई थी।

Read More: संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- अजित पवार को किया गया ब्लैकमेल, जल्द करूंगा खुलासा

बिजली की दरों में बढ़ोतरी को लेकर कंपनियों ने घाटे का हवाला दिया है। अब एक अप्रेल 2020 से नई दरों का प्रस्ताव बनाया जा रहा है। इसमें अप्रेल से जुलाई 2019 तक के घाटे को भी कवर किया जा रहा है। क्योंकि, लोकसभा चुनाव के कारण तब बिजली दर बढ़ाने में देरी हो गई थी।

Read More: CG Assembly: आज से शुरू होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, सरकार पेश करेगी अनुपूरक बजट

गौर किया जाए तो सरकार ने सौ यूनिट तक सस्ती बिजली देकर उपभोक्ताओं को राहत दी है, लेकिन इससे सरकारी खजाने में बोझ लगातार बढ़ते जा रहा है। वर्तमान में खजाने से करीब 13 हजार करोड़ की सब्सिडी बिजली के लिए सालाना जा रही है। दर वृद्धि की स्थिति में यह सब्सिडी और बढ़ जाएगी।

Read More: प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर अब सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स का होगा Weekly Test, शिक्षा गुणवत्ता सुधारने कलेक्टर की पहल

<iframe src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FIBC24%2Fvideos%2F951650248543196%2F&show_text=0&width=560″ width=”560″ height=”315″ style=”border:none;overflow:hidden” scrolling=”no” frameborder=”0″ allowTransparency=”true” allowFullScreen=”true”></iframe>