चुनावी उम्मीदवार बांट रहे थे अवैध रूप से शराब, वीडियो बना रहे ग्रामीण को प्रत्याशी के बेटे ने बेरहमी से पीटा | Electoral candidates were distributing liquor illegally, the villager making the video was beaten brutally by his son

चुनावी उम्मीदवार बांट रहे थे अवैध रूप से शराब, वीडियो बना रहे ग्रामीण को प्रत्याशी के बेटे ने बेरहमी से पीटा

चुनावी उम्मीदवार बांट रहे थे अवैध रूप से शराब, वीडियो बना रहे ग्रामीण को प्रत्याशी के बेटे ने बेरहमी से पीटा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: November 1, 2020 5:42 pm IST

खंडवा: मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव का शोर गुल आज शाम से समाप्त हो गया है। बावजूद इसके सियासी गलियारों में सरगर्मी चरम पर है। इसी बीच खबर आ रही है कि मतदान के पहले प्रत्याशी पुत्र और उनके समर्थकों की दादागिरी का मामला सामने आया है। दरसअल उपचुनाव में दावेदारी कर रहा उम्मीदवार अपने इलाके में अवैध रूप से शराब का वितरण कर रहा था। वहीं, शराब बांटते वीडियो बना रहे एक ग्रामीण की उम्मीदवार के बेटे ने बेरहमी से पिटाई कर दी। मामले को लेकर थाने में लिखित शिकायत की है।

Read More: मुख्यमंत्री योगी बस कानून बना रहे, कानून-व्यवस्था नहीं सम्भाल पा रहे : सपा

मिली जानकारी के अनुसार पुनासा के ग्राम खुटला में चुनावी उम्मीदवार द्वारा अवैध रूप से शराब वितरण किया जा रहा था। वहीं, शराब वितरण किए जाने का वीडियो बना रहे एक ग्रामीण की उनके बेटे ने बेरहमी से पिटाई कर दी। मामले को लेकर विधायक राम दांगोरे के खिलाफ़ पीड़ित युवक ने पुनासा चौकी में लिखित शिकायत की है। साथ ही पूर्व विधायक ठाकुर राज नारायण सिंह और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुनासा पुलिस चौकी का घेराव किया है।

Read More: सीएम भूपेश ने कहा हमने नशे के खिलाफ अभियान छेड़ा, मुंबई से ड्रग पैडलर पकड़कर लाए, प्रदेश में लंबे समय से चला रहा नशे का कारोबार

बता दें कि मध्यप्रदेश में आज उपचुनाव के प्रचार के लिए अंतिम दिन था। उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान शाम 6 बजे के बाद थम गया है। चुनाव आयोग के अनुसार मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व इन सीटों के प्रत्याशी सिर्फ व्यक्तिगत जनसंपर्क के माध्यम से ही अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर सकेंगे। सभी प्रकार की चुनावी सभा, नुक्कड़ सभा इत्यादि, दृश्य एवं श्रव्य माध्यम से होने वाले चुनाव प्रचार पर तत्काल प्रभाव से रोक लग गई।

Read More: बॉलीवुड और समाज सेवा से जुड़ी 130 नामी ​हस्तियों ने की फ्रांस हमले की निंदा, नसीरुद्दीन शाह, जावेद अख्तर समेत कई नाम शामिल