कमलनाथ सरकार गिरने के बाद होना था चुनाव, 24 के बजाए पूरा प्रदेश जीत जाते- उमा भारती | Elections were to be held after the fall of Kamal Nath government

कमलनाथ सरकार गिरने के बाद होना था चुनाव, 24 के बजाए पूरा प्रदेश जीत जाते- उमा भारती

कमलनाथ सरकार गिरने के बाद होना था चुनाव, 24 के बजाए पूरा प्रदेश जीत जाते- उमा भारती

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: July 3, 2020 4:02 am IST

नई दिल्ली। पूर्व सीएम उमा भारती ने बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक मध्यप्रदेश में विधानसभा भंग कराकर फिर से चुनाव कराया जाना चाहिए था।

पढ़ें- अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, डीएसपी स्तर के 1 अफसर सहित 3 एसआ…

कांग्रेस सरकार गिरने के बाद चुनाव होना चाहिए था। विधानसभा भंग कराके शिवराज सिंह के नेतृत्व में चुनाव होना था। 24 सीटें जीतने की कोशिश से बेहतर हम पूरा प्रदेश जीत जाते।

पढ़ें- पलट गया पासा, भारत को दुनिया का सबसे एडवांस फाइटर जेट F-35 देगा अमे…

गौरतलब है कि शिवराज सरकार में मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद नाराजगी की खबरों के साथ ही भाजपा नेत्री उमा भारती का एक बयान भी ट्विटर पर वायरल हो रहा है।

पढ़ें- शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने पर बीजेपी की वर्चुअल रैली, सीएम और वीडी शर्मा के साथ सिंधिया भी…

उन्होंने अपने ट्वीटर पर लिखा है कि लॉकडाउन के पहले फ़रवरी के अंत में जब मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिरने को आ गई, तभी से मेरा यह मत था कि विधानसभा भंग कराके शिवराज जी के नेतृत्व में चुनाव होना चाहिये। इन 24 सीटों को जीतने के लिए हम जितना प्रयास करेंगे, उतने में हम पूरा प्रदेश जीत जाते।

 
Flowers