रायपुर: प्रदेश में जहां एक ओर पंचायत चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुइ है, वहीं दूसरी ओर निगम मंडलों में अध्यक्ष और उपाध्यक्षों के चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। इसी कड़ी में मंगलवार को कोरबा जिले के कटघोरा नगर पालिका में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होना है। बता दें कि कटघोरा नगर पालिका में कांग्रेस-भाजपा के पास 7-7 सीटें हैं और निर्दलीय उम्मीदवार के पास एक सीट है। इस लिहाज से सत्ता की चाबी निर्दलीय उम्मीदवार के पास है। वहीं, दूसरी ओर उम्मीद की जा रही है कि कांग्रेस से रत्न मित्तल नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन हो सकते हैं।
Read More: इनामी डकैत ने किया ठेकेदार के 9 मजदूरों का अपहरण, पत्र लिखकर मांगे 3 लाख रुपए की मांग
वहीं, दूसरी ओर जांजरीर जिले के 5 नगर पंचायतों में भी आज अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव होना है। बताया जा रहा है कि शिवरीनारायण,नवागढ़, बलोदा, जैजैपुर, अड़भार नगर पंचायतों में आज अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव होना है।
बेमेतरा जिले के देवकर और परपोली नगर पंचायतों में भी आज अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव होना है।
Follow us on your favorite platform: