नईदिल्ली। नईदिल्ली। केंद्रीय चुनाव आयोग ने प्रेस कांन्फ्रेंस कर बिहार विधानसभा और मध्यप्रदेश में उपचुनाव के संबंध में कई अहम चीजों की घोषणा की। चुनाव में एक बूथ पर एक हजार से ज्यादा मतदाता नहीं होंगे। चुनाव में 6 लाख पीपीई किट और 7 लाख हैंड सेनेटाइजर का इस्तेमाल किया जाएगा और 46 लाख मास्क का उपयोग किया जाएगा।
read more: ‘गोधन न्याय योजना’ के हितग्राहियों को सीएम ने दी सौगात, चौथी किश्त के 8 करोड़ रुपए का भुगतान
चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान करना नागरिकों का अधिकार है, इससे किसी को वंचित नहीं किया जा सकता, रोड शो के दौरान केवल 5 गाड़ियों की अनुमति होगी। केवल 5 लोग ही घर जाकर चुनाव प्रचार कर सकेगें। चुनाव प्रचार वर्चुअल होगा, चुनाव में आनलाइन नामांकन की सुविधा होगी। वोटिंग के लिए एक घंटे का समय बढ़ाया गया है, कोरोना पीड़ित भी वोटिंग कर सकेंगे। वोटर्स की थर्मल स्कैनर से जांच की जाएगी।
read more: मोदी पांच अक्ट्रबर को करेंगे कृत्रिम मेधा पर शिखर सम्मेलन ‘रेज 2020…
शादी में न पिलाए शराब और न बजाए DJ, 21…
1 hour ago