ब्यावरा: उपचुनाव को लेकर मध्यप्रदेश में जमकर सियासत हो रही है। जहां एक ओर राजनीतिक दलों के नेता अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए लगातार चुनावी क्षेत्रों का दौरा कर जनता को साधने में लगे हैं तो वहीं दूसरी ओर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जोरों पर है। सियासी सरगर्मी के बीच अब नामांकन का दौर भी शुरू हो चुका है। वहीं, मंगलवार को नामांकन दाखिल करने गए भाजपा और कांग्रेस उम्मीवारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि निर्वाचन आयोग ने दोनो दलों के उम्मीदवारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को ब्यावरा विधानसभा सीट के भाजपा उम्मीदवार नारायण सिंह पवार और कांग्रेस उम्मीदवार रामचंद्र डांगी नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे। लेकिन इस दौरान दोनों ही उम्मीदवारों ने कोरोना गाइडलाइन के नियमों की धज्जियां उड़ा दी। मामले में निर्वाचन आयोग ने दोनों उम्मीदवारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
वहीं दूसरी ओर कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन के मामले में हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने सुनवाई करते हुए नरेंद्र सिंह तोमर, मुन्नालाल गोयल, सुनील शर्मा, सतीश सिकरवार, रामनिवास रावत, फूल सिंह बरैया और प्रदुमन सिंह तोमर के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। सभी नेताओं के खिलाफ कोविड 19 की गाइडलाइन का उल्लंघन किए जाने के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया गया है।