नगरीय निकाय चुनाव के 7 उम्मीदवारों को निर्वाचन आयोग ने थमाया नोटिस, हो सकते हैं अयोग्य घोषित | Election Commission Issued notice to 7 Candidate of Urban Body Election 2019

नगरीय निकाय चुनाव के 7 उम्मीदवारों को निर्वाचन आयोग ने थमाया नोटिस, हो सकते हैं अयोग्य घोषित

नगरीय निकाय चुनाव के 7 उम्मीदवारों को निर्वाचन आयोग ने थमाया नोटिस, हो सकते हैं अयोग्य घोषित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 PM IST
,
Published Date: January 2, 2020 1:41 am IST

बलौदाबाजार: नगरीय निकाय चुनाव का परिणाम आने के बाद अब राजनीतिक दलों के नेता शहर सरकार बनाने की कवायद में लगे हुए हैं। वहीं,दूसरी ओर निर्वाचन आयोग पाषर्द प्रत्याशियों पर सख्ती बरतने में लगी हुई है। बुधवार को निर्वाचन आयोग ने बलौदाबाजार के निकाय चुनाव लड़ने वाले 7 उम्मीदवारों को लेखा व्यय जमा नहीं करने पर नोटिस थमा दिया है। वहीं, आयोग ने कुछ प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत जानकारी को विसंगतिपूर्ण माना है। आयोग ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि प्रत्याशियों को नोटिस का जवाब तीन दिनों में रिटर्निंग अफसर को देना होगा, अन्यथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम एवं नगर पालिका अधिनियम के अंतर्गत भविष्य में चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित किया जा सकता है।

Read More: भूपेश कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

मिली जानकारी के अनुसार नगरपालिका के चुनाव में व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं करने वाले 7 प्रत्याशियों को नोटिस जारी की गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इन प्रत्याशियों से जवाब-तलब कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को दिए गए हैं।निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के नोडल अधिकारी एवं जिला कोषालय अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि इनके अलावा कसडोल, बिलाईगढ़, एवम लवन के कई प्रत्याशियों द्वारा दी गई जानकारियां आयोग द्वारा विसंगतिपूर्ण पाई गई है। इन्हे संबंधित रिटर्निंग अफसर के जरिण् उन्हें नोटिस जारी की गई है।

Read More: दो मिलावटखोरों के​ खिलाफ लगाई गई रासुका, अब तक 9 के खिलाफ मामला दर्ज

उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय चुनाव के व्यय लेखा की जांच के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा संयुक्त संचालक वित्त सत्यप्रकाश साहू और उप संचालक वित्त रत्ना अजगले को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया था। उन्होंने व्यय संपरीक्षकों द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट की जांच करके राज्य निर्वाचन आयोग को प्रस्तुत किया था। आयोग ने कुछ प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत जानकारी को विसंगतिपूर्ण माना है।

Read More: ऑफिस में फ्लर्ट करने के ये हैं फायदे, जानिए सेहत से जुड़ी बातें