रुझानों में बीजेपी आगे, लेकिन कांग्रेस को अब भी है उम्मीद, कहा शाम 4 तक मोदी के नाम से प्रधानमंत्री टैग हट जाएगा | election 2019: BJP is ahead in trends, but the Congress is still hopeful, said 4 pm Modi will be removed from the name of PM

रुझानों में बीजेपी आगे, लेकिन कांग्रेस को अब भी है उम्मीद, कहा शाम 4 तक मोदी के नाम से प्रधानमंत्री टैग हट जाएगा

रुझानों में बीजेपी आगे, लेकिन कांग्रेस को अब भी है उम्मीद, कहा शाम 4 तक मोदी के नाम से प्रधानमंत्री टैग हट जाएगा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 PM IST
,
Published Date: May 23, 2019 6:41 am IST

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के शुरूआती रुझान आने के बाद बीजेपी अपनी जीत पर आश्वस्त होती दिख रही है। तो वहीं कांग्रेस भी अपनी बढ़त को लेकर दावे कर रही है। आम चुनाव के रुझानों के बीच कांग्रेस दावा कर रही है कि 4:00 बजे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से प्रधानमंत्री का टाइटल हट जाएगा और वह विपक्ष में अपनी जगह ढूंढेंगे।

कांग्रेस के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने दावा किया कि चाहे अमेठी हो या रायबरेली हर तरफ कांग्रेसी और उसके घटक दलों का परचम लहराएगा और महागठबंधन का प्रधानमंत्री लाल किले पर तिरंगा फहराएगा।बता दें कि अब तक के रुझानों में बीजेपी 295 सीटों पर आगे चल रही है।वहीं कांग्रेस 56 सीट पर ही अपनी बढ़त के साथ दिख रही है। लोकसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन एकबार फिर से सरकार बनाते हुए दिख रही है।

 
Flowers