कोरोना वैक्सीन के लिए अस्पताल में लकवाग्रस्त बुजुर्ग महिला को चलना पड़ा था घिसटकर, संसदीय सचिव ने दिए CMO को निर्देश | Elderly woman paralyzed had to walk to hospital for corona vaccine dragged

कोरोना वैक्सीन के लिए अस्पताल में लकवाग्रस्त बुजुर्ग महिला को चलना पड़ा था घिसटकर, संसदीय सचिव ने दिए CMO को निर्देश

कोरोना वैक्सीन के लिए अस्पताल में लकवाग्रस्त बुजुर्ग महिला को चलना पड़ा था घिसटकर, संसदीय सचिव ने दिए CMO को निर्देश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 PM IST
,
Published Date: March 3, 2021 11:24 am IST

महासमुंद, छत्तीसगढ़। महासमुंद जिला अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए लकवाग्रस्त बुजुर्ग महिला का जमीन पर घिसटकर जाने के मामले को प्रशासन ने संज्ञान में लिया है। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने सीएमओ को कॉल कर जल्द व्यवस्था दुरुस्थ करने को कहा है।

पढ़ें- सरेराह युवती से छेड़छाड़ के बाद मारपीट का मामला, CC…

पढ़ें- गेहूं की लहलहाती फसल को चढ़ाया कृषि कानूनों की ‘बलि..

साथ ही भरोसा दिलाया है कि आने वाले समय में ऐसी स्थिति निर्मित न हो इसका ध्यान रखा जाएगा। मामला संज्ञान में लाने के लिए संसदीय सचिव ने IBC24 का धन्यवाद भी दिया है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ ​बजट 2021 : खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह भ…

आपको बता दें IBC24 के Executive Editor अंशुमान शर्मा ने वीडियो को ट्वीट कर बुजुर्ग महिला की स्थिति और जिला अस्पताल की व्यवस्था के बारे में दिखाया था। संसदीय सचिव ने तत्काल इस मामले को संज्ञान में लेते हुए ऐसी स्थिति दोबारा निर्मित नहीं होने का भरोसा दिलाया है।

 

 
Flowers