300 किलो का ताला बना रहा बुजुर्ग दंपति, राम मंदिर के लिए भी एक बड़ा ताला बनाने की चाह | Elderly couple keeping 300 kg lock for last 1 year

300 किलो का ताला बना रहा बुजुर्ग दंपति, राम मंदिर के लिए भी एक बड़ा ताला बनाने की चाह

300 किलो का ताला बना रहा बुजुर्ग दंपति, राम मंदिर के लिए भी एक बड़ा ताला बनाने की चाह

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: March 17, 2021 3:24 am IST

अयोध्या, यूपी। अलीगढ़ में पेशे से एक ताला कारोबारी एक बुजुर्ग दंपत्ति करीब 300 किलो का एक ताला बना रहे हैं। दंपति की इच्छा है कि वे राम मंदिर के लिए भी ताला बनाए।

पढ़ें- एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से अटक गई यात्रियो…

सत्यप्रकाश शर्मा के मुताबिक उनके यहां 100 साल से ज्यादा से ताला बनाने का काम होता आ रहा है। अलीगढ़ की पहचान हो इसलिए उन्होंने ये ताला बनाया है।

पढ़ें- दुनिया की सबसे जहरीली राजधानी बनी दिल्ली, भारत के 22 शहर विश्व के 30 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल

सत्यप्रकाश ने बताया कि उन्हें ये ताला बनाते हुए एक साल हो चुके हैं, इसे पूरा बनाने में एक-दो महीने अभी और लगेंगे। इसे बनाने में क़रीब एक लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। मैं राम मंदिर के लिए भी एक बड़ा ताला बनाना चाहता हूं।

पढ़ें- खुड़मुड़ा हत्याकांड का मास्टरमाइंड निकला बेटा, इस वजह…

गौरतलब है कि श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण काम भी तेजी से शूरू हो चुका है। सरकार के साथ देशभर से लोग निर्माण कार्य में अपना सहयोग दे रहे हैं। सत्यप्रकाश भी मंदिर गेट के लिए एक बड़ा ताला बनाकर सहयोग देना चाहते है।

 
Flowers