बगदाद: इराक के बगदाद में हुए हवाई हमले में 8 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इस हमले में ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सोलेमानी की मौत हो गई है। हमले को लेकर इराकी अधिकारियों ने कहा है कि एयरपोर्ट पर तीन कत्यूषा रॉकेट दागे गए हैं, जिससे आस—पास के इलाकों में रखे वाहनों में आग लग गई और 8 लोगों की मौत हो गई।
Eight killed in rocket attack on Baghdad airport in Iraq according to security sources: AFP news agency
— ANI (@ANI) January 3, 2020
बता दें कि बीते दिनों अमेरिकी दूतावास पर ईरान समर्थित मिलिशिया के लोगों ने हमला कर दिया था। इसके बाद माहौल तनावपूर्ण बना हुआ था। अमेरिकी दूतावास पर हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को इस संबंध में चेतावनी भी दी थी। वहीं अमेरिका ने उसके इराक के अपने दूतावास में मंगलवार को हुई तोड़फोड़ और ‘अमेरिका की हत्या’ के नारे लगाने के बाद सैकड़ों और सैनिकों को यहां भेजने का फैसला लिया है।
Hashed military force says ‘US strike’ killed top Iran, Iraq commanders at Baghdad airport: AFP news agency https://t.co/CtJiIKIjmb pic.twitter.com/3OXuNa2PzQ
— ANI (@ANI) January 3, 2020
Read More: राजधानी में कारोबारी की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
वाशिंगटन से जारी अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ‘पेंटागन’ ने कहा है कि वह इराक में उसके दूतावास पर हमले के बाद पश्चिम एशिया में 750 अमेरिकी सैनिक और रवाना कर रहा है। रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने इस कदम को एहतियाती बताते हुए कहा कि नई टुकड़ी में 82वें एयरबोर्न डिवीजन की यूनिट को अगले कुछ दिनों में भेजने की तैयारी है।
Iraqi state TV says top Iran commander Qasem Soleimani killed in Baghdad attack: AFP news agency
— ANI (@ANI) January 3, 2020
Read More: भाजपा ने जारी की रायपुर जिला पंचायत उम्मीदवारों की सूची, देखें..