नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ की तबीयत बिगड़ने के बाद एम्स भर्ती किए गए हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से उबरने के बाद मंगलवार (1 जून) को उनकी तबीयत खराब हो गई।
पढ़ें- मछुआरे की अपने ही जाल में फंसकर मौत.. खूंटाघाट बांध…
ऐसे में उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी एम्स के एक अधिकारी ने दी।
पढ़ें- परिवार में 1 ही दिन में 5 लोगों की तेरहवीं, मृतकों …
Union Education Minister Dr Ramesh Pokhriyal Nishank admitted to AIIMS due to post COVID complications today: AIIMS officials
(File pic) pic.twitter.com/w1xMx8xhmt
— ANI (@ANI) June 1, 2021
पढ़ें- अर्थव्यवस्था के लिए 2020-21 ‘अंधकारमय’, गलतियां स्व…
गौरतलब है कि, रमेश पोखरियाल निशंक 21 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। 61 वर्षीय मंत्री कई दिनों तक चले इलाज के बाद वह रिकवर हुए थे, लेकिन एक बार फिर से उन्हें पोस्ट कोविड जटिलताओं से जूझना पड़ा है।