भोपाल: प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने मंगलवार को निजी स्कूल संचालकों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने स्कूल संचालकों को निर्देश देते हुए कहा है कि शिक्षकों की भर्ती के लिए नियमों का पालन करें। प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि प्राइवेट स्कूलों में पात्रता परीक्षा पास शिक्षकों की ही नियुक्ति किया जाए।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को आयोजित इस बैठक में शिक्षा मंत्री चौधरी ने संचालकों को निर्देश देते हुए शिक्षकों की भर्ती में नियमों का पालन करने का निर्देश दिया है। वहीं, इस दौरान उन्होंने फीस में मनमानी बढ़ोतरी किए जाने को लेकर भी चर्चा की और संचालकों को निर्देश दिए।
Read More: महंगाई को लेकर प्रियंका बोली- सरकार ने तो जेब काट कर पेट पर लात मार दी है..