एमपी-सीजी के 12 जगहों पर ईडी का छापा, 111 करोड़ के फर्जीवाड़े की जांच, रडार है सहकारी बैंक से जुड़े कई अफसर | ED raids at 12 places of MP-CG, investigation of fake fraud of 111 crores

एमपी-सीजी के 12 जगहों पर ईडी का छापा, 111 करोड़ के फर्जीवाड़े की जांच, रडार है सहकारी बैंक से जुड़े कई अफसर

एमपी-सीजी के 12 जगहों पर ईडी का छापा, 111 करोड़ के फर्जीवाड़े की जांच, रडार है सहकारी बैंक से जुड़े कई अफसर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : December 11, 2019/5:47 am IST

रायपुर। बैंक घोटाले से जु़ड़े मामले में ईडी ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बड़ी कार्रवाई की है। ईडी की टीम ने 12 जगहों पर एक साथ छापा मारा है।

पढ़ें- पति सहित परिवार के 6 सदस्यों को उम्र कैद, मासूम बच्चों के सामने पत्…

भोपाल नागरिक सहकारी बैंक के करीब 111 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े की तफ्तीश में ये कार्रवाई की गई है। इस मामले में राज्य आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने जांच करने के लिए पहले ही केस दर्ज किया था।

पढ़ें- फेसबुक में युवक से दोस्ती करना पड़ा युवती को मंहगा, प्यार और ब्लैकम…

वहीं ईओडब्ल्यू में दर्ज एफआईआर को आधार बनाते हुए ईडी ने केस दर्ज किया हैृ। भोपाल सहकारी बैंक से जुड़े कई अधिकारी ईडी के रडार पर हैं । बता दें पिछले साल 7 जून, 9 अप्रैल, 16 अप्रैल और 26 अप्रैल का ये पूरा मामला है।

पढ़ें- मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया ट्वीट- पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह को बत…

यूथ कांग्रेस प्रवक्ताओं की सूची जारी