नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन धनशोधन मामले में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और अन्य की 11.86 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है। ईडी अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
Read More: रद्द हो जाएगा आपका राशन कार्ड, अगर तीन महीने तक नहीं लिया राशन? जानिए क्या है माजरा
सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत एक अस्थायी अनुलग्नक आदेश जारी किया है और कुर्क की गई संपत्तियां जम्मू और श्रीनगर में स्थित हैं। उन्होंने बताया कि दो अचल संपत्तियां आवासीय हैं, एक व्यावसायिक संपत्ति है, जबकि तीन अन्य भूखंड भी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कुर्क किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कुर्क की गई संपत्तियों का शुद्ध मूल्य (बुक वैल्यू) 11.86 करोड़ रुपये है जबकि बाजार मूल्य लगभग 60-70 करोड़ रुपये है। ईडी अब्दुल्ला (83) से इस मामले में कई बार पूछताछ कर चुकी है।
Enforcement Directorate (ED) attaches properties of Dr Farooq Abdullah valued around Rs 11.86 crores under PMLA in connection with the laundering of funds of Jammu & Kashmir Cricket Association (JKCA): ED pic.twitter.com/ostl8SQYYM
— ANI (@ANI) December 19, 2020
माता-पिता को बेटी की शिक्षा के लिए धन देने के…
16 mins ago