इस दवा की दिन में तीन गोली खाने से तुरंत बढ़ जाता है ऑक्सीजन लेवल? जानिए क्या है वायरल दावे की हकीकत | Eating three tablets a day of this medicine immediately increases the oxygen level? Know what is the reality of a viral claim

इस दवा की दिन में तीन गोली खाने से तुरंत बढ़ जाता है ऑक्सीजन लेवल? जानिए क्या है वायरल दावे की हकीकत

इस दवा की दिन में तीन गोली खाने से तुरंत बढ़ जाता है ऑक्सीजन लेवल? जानिए क्या है वायरल दावे की हकीकत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 PM IST
,
Published Date: May 1, 2021 2:19 pm IST

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना के संक्रमण को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। हालात को देखते हुए कई राज्यों में लाॅकडाउन लगा दिया गया है। लाॅकडाउन के चलते लोग घरों में कैद हो गए हैं। घरों में रहकर जहां एक ओर लोग सोशल मीडिया पर अपना टाइम स्पेंड कर रहे हैं तो कुछ लोग इस चीज का फायदा उठाने में लगे हुए हैं। लोग फर्जी मैसेज भेजकर कोरोना काल में गुमराह बनाने में लगे हैं।

Read More: आपदा में अवसर? कोरोना मरीज के घर पर चोरों ने लगाई सेंध, नगदी सहित 4 लाख का सामान पार

इसी बीच एक और मैसेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है। वायरल मसैज में यह दावा किया जा रहा है कि त्रिलोक्यचिंतामणि रस की दिन में तीन गोलियां खाने से ऑक्सीजन लेवल तुरंत बढ़ जाता है। लेकिन PIBFactCheck ने इस दावे को खारिज किया है।

Read More: पिछले 24 घंटे में 303 मरीजों की मौत, 30,317 संक्रमितों की पुष्टि, इस राज्य से सामने आए कोरोना के डराने वाले आंकड़े

वायरल मैसेज के दावों की जांच के बाद #PIBFactCheck ने ट्वीट कर बताया है कि सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही एक पोस्ट जिसमें ऑक्सीजन की कमी के लिए दवा बताई गई है , जिससे ऑक्सीजन लेवल तुरंत बढ़ने का दावा किया गया है। दरसल असत्यापित स्त्रोतों द्वारा पब्लिश की गई है।

Read More: रीति रिवाज से परिवार के सदस्यों की तरह कर रहे लाशों का अंतिम संस्कार, कहा- पुण्य के काम से मिलती है संतुष्टि

 
Flowers