नई दिल्ली। देश के 3 पूर्वोत्तर राज्यों में शु्क्रवार को अलग-अलग समय पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसमें असम के तेजपुर, मणिपुर के चंदेल और मेघालय के पश्चिम खासी हिल्स के इलाके शामिल हैं।
पढ़ें- बड़ी राहत.. तीसरी लहर में बच्चों को ज्यादा खतरा नहीं.. AIIMS-WHO के सर्वे में खुलासा
मेघालय के पश्चिम खासी हिल्स में सुबह 4.20 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 2:6 मापी गई। असम के तेजपुर में देर रात दो बजे के आसपास भूकंप आया। इस यहां इसकी सबसे ज्यादा तीव्रता 4.1 मापी गई। मणिपुर के मोइरांग में देर रात 1:06 बजे 3.04 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।
पढ़ें- नशे का बड़ा खुलासा.. मुंबई एयरपोर्ट पर 21 करोड़ रुप…
इससे पहले गुरुवार को 11 दिन में दूसरी बार शाम 7:49 बजे जम्मू-कश्मीर में भूकंप आया। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.8 मापी गई। अब तक जून के महीने में जम्मू में तीन बार भूकंप आ चुके हैं। इससे पहले 6 जून को 2.4 रिएक्टर की तीव्रता का भूकंप आया था।
पढ़ें- खुद को IPS बताने वाला शख्स निकला इस चैनल का पत्रकार…
नौकरी के लिए पैसे देने के मामले की सुनवाई में…
29 mins ago