ई टेंडरिंग घोटाला: पूर्व मंत्री के निजी सचिवों की पत्नियों ने लगाई याचिका, राजनैतिक द्वेषभावना से कार्रवाई का लगाया आरोप | e tender scam mp latest news, E-tendering scam: Wives of personal secretaries of former minister, petition filed, accused of action with political malice

ई टेंडरिंग घोटाला: पूर्व मंत्री के निजी सचिवों की पत्नियों ने लगाई याचिका, राजनैतिक द्वेषभावना से कार्रवाई का लगाया आरोप

ई टेंडरिंग घोटाला: पूर्व मंत्री के निजी सचिवों की पत्नियों ने लगाई याचिका, राजनैतिक द्वेषभावना से कार्रवाई का लगाया आरोप

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 PM IST
,
Published Date: August 8, 2019 7:39 am IST

जबलपुर। बहुचर्चित ई टेंडरिंग घोटाले में पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दो निजी सचिवों की पत्नियों की याचिका पर HC में सुनवाई हुई है। मामले में बहस के लिए याचिकाकर्ताओं ने समय मांगा है। इस पर 14 अगस्त को अगली सुनवाई होगी।

read more : गायों के साथ बीच नदी में फंसा चरवाहा, पुलिस जवानों ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला.. देखिए

याचिकाकर्ताओं ने ई टेंडरिंग घोटाले में राजनैतिक द्वेषभावना से कार्रवाई का आरोप लगाया है। उन्होने ईओडब्ल्यू के अधिकारियों पर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा का नाम लेने का भी दबाव बनाने का आरोप लगाया है। वहीं घोटाले की जांच EOW से हटाकर CBI से कराने की मांग की है।

read more : मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया बारिश को लेकर ट्वीट- सभी जलमग्न इलाकों में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश

बता दें कि पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के सचिव निर्मल अवस्थी और वीरेंद्र पांडेय की पत्नियों ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। वहीं दोनों निजी सचिव पुलिस रिमांड पर है। (Jabalpur news) (e tender scam mp latest news)

 

 
Flowers