ई-टेंडर घोटाले में बढ़ सकती हैं पूर्व मंत्री की मुश्किलें, ईओडब्ल्यू ने दोनों निज सहायकों को लिया रिमांड पर | E-tender scam, EOW takes in remand of former minister's PA

ई-टेंडर घोटाले में बढ़ सकती हैं पूर्व मंत्री की मुश्किलें, ईओडब्ल्यू ने दोनों निज सहायकों को लिया रिमांड पर

ई-टेंडर घोटाले में बढ़ सकती हैं पूर्व मंत्री की मुश्किलें, ईओडब्ल्यू ने दोनों निज सहायकों को लिया रिमांड पर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: August 1, 2019 12:15 pm IST

भोपाल। ई टेंडर घोटाले में पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ईओडब्ल्यू ने दोनों निज सहायकों को रिमांड में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है। इसके पहले भोपाल की जिला अदालत में सुनवाई होने के बाद कोर्ट ने नरोत्तम मिश्रा के दोनों निज सहायकों निर्मल अवस्थी और वीरेंद्र पांडे को ​पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

read more : सनी लियॉन की फिल्म देखकर पत्नी से बनाता था अप्राकृतिक यौन संबंध, कोर्ट ने दिए FIR के निर्देश

बता दें कि इसके पहले ईओडब्ल्यू ने पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दोनों निज सहायकों के निजी निवास पर छापेमार कार्रवाई करके कई अहम दस्तावेज बरामद किए थे। जानकारी के अनुसार अब निर्मल अवस्थी और वीरेंद्र पांडे से अब 3 दिन तक पूछताछ होगी। इस पूछताछ में ई टेंडर घोटाले से संबंधित बड़े खुलासे हो सकते हैं। इसके अलावा कई अन्य नेता और अफसरों पर भी गाज गिर सकती है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/7kK8bycMMxs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>