धमतरी, छत्तीसगढ़। समझाइश के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालो पर अब प्रशासन सख्त हो गया है। शुरूआत किराना दुकानदारों से की गई है। धमतरी कलेक्टर जब शहर के दौरे पर निकले तो दुकानो में लोगों की भीड़ देख कर नाराज हुए और जहां-जहां लापरवाही दिखी सीधे दुकानदारों पर एक-एक हजार का जुर्माना ठोंक दिया।
पढ़ें- कोविड 19 से लड़ाई के बीच 8.65 करोड़ अन्नदाताओं के लिए मोदी सरकार का ऐलान, अप्…
साथ ही अपने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आईंदा यही लापरवाही दोहराए जाने पर सीधे 50 हजार का जुर्माना ठोकें। इसके अलावा जो लोग विदेशों से लौटे हैं और होम आईसोलेशन में है उनके घरों में भी जाकर कलेक्टर ने जरूरी निर्देश दिए और परिवार से सभी लोगों के हाथों पर सील लगवा गए।
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, संपर्क म…
कलेक्टर रजत बंसल ने साफ किया है कि जो लोग हिदायतों को हल्के में ले रहे हैं. वो अपने साथ हजारों लोगों की जान खतरे में डाल रहे हैं। इन्हें रोकने के लिए जितनी भी सख्ती जरूरी होगी। वो बेहिचक की जाएगी।