मामा के फलदान में भांजे की मौत, हर्ष फायर के दौरान बच्चे के गर्दन के आर-पार हुई गोली, मौत से खलबली | During the joyous fire at the wedding ceremony, the child was shot through the neck in MP

मामा के फलदान में भांजे की मौत, हर्ष फायर के दौरान बच्चे के गर्दन के आर-पार हुई गोली, मौत से खलबली

मामा के फलदान में भांजे की मौत, हर्ष फायर के दौरान बच्चे के गर्दन के आर-पार हुई गोली, मौत से खलबली

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 PM IST
,
Published Date: June 18, 2021 2:57 am IST

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में शादी समारोह में उस वक्त खलबली मच गई जब हर्ष फायर के दौरान गोली एक बच्चे के गर्दन के आर-पार हो गई। मौके पर ही मासूम की ​मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Read More News:  कब एडजस्ट होगा सिंधिया गुट… सिंधिया गुट की चाहत कब होगी पूरी?

जानकारी के अनुसार मासूम अपने मामा के फलदान में शामिल हुआ था, इस दौरान नियमों के अनुसार परिवार वालों ने हर्ष फायरिंग की। इस दौरान एक गोली मासूम के गर्दन के आर-पार हो गई। परिजन अस्पताल ले जा पाते इससे पहले ही मासूम की मौत हो गई।

Read More News: भूपेश सरकार ढाई साल! ढाई साल में कितना बदला छत्तीसगढ़?

मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है।

Read More News: शिक्षकों को मिला टारगेट, एक शिक्षक 15 छात्रों का कराएगा एडमिशन, 33 लाख 87 हजार 947 बच्चों को प्रवेश कराने का लक्ष्य

 
Flowers