नई दिल्लीः केंद्र की मोदी सरकार के तीन नए कृषि कानून को लेकर किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों के किसान पिछले 24 दिनों से दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं। वहीं, आज किसानों के एक संगठन ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की। इसी बीच किसान संठगन कि नेताओं ने 27 दिसंबर को मोदी की मन की बात कार्यक्रम के दौरान थाली बजाने का आग्रह किया है।
भारतीय किसान यूनियन के नेता जगजीत सिंह दलेवाला ने रविवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की कहा हम सभी से अपील करेंगे कि 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम के दौरान जब तक वे बोलेंगे तब तक अपने-अपने घरों में ‘थाली’ बजाएं। जगजीत सिंह दलेवाला ने ये भी कहा कि किसान हरियाणा में राजमार्गों पर 25 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक टोल वसूली को रोकेंगे।
We have decided to make the toll plazas in Haryana free from December 25 to December 27: Jagjit Singh Dallewala, Bharatiya Kisan Union https://t.co/oFX4Tdprtr
— ANI (@ANI) December 20, 2020
राकेश टिकैत ने कहा कि नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान 23 दिसम्बर को किसान दिवस मनायेंगे, लोगों से एक दिन के लिए दोपहर का भोजन नहीं पकाने का अनुरोध है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, जब तक बिल वापिस नहीं होगा, MSP पर कानून नहीं बनेगा तब तक किसान यहां से नहीं जाएंगे। 23 तारीख को किसान दिवस के मौके पर किसान आप से कह रहे हैं कि एक समय का भोजन ग्रहण न करें और किसान आंदोलन को याद करें।
Kisan Diwas is celebrated on December 23, I would urge people to skip a meal on that day: Rakesh Tikait, Bharatiya Kisan Union. #FarmerProtest pic.twitter.com/iv5E1IcHyx
— ANI (@ANI) December 20, 2020
स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेन्द्र यादव ने कहा कि केन्द्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ सभी विरोध प्रदर्शन स्थलों पर किसान सोमवार को एक दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे।
We have decided to start 24 hours relay hunger strike starting tomorrow at all protest sites: Yogendra Yadav, Swaraj India. pic.twitter.com/JdwjFTg1EZ
— ANI (@ANI) December 20, 2020