पीएम मोदी के ’मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान सभी लोग बजाएं थाली, 25 से 27 दिसंबर तक रोकेंगे टोल वसूलीः किसान संगठन ने किया ऐलान | during Prime Minister Modi's Mann Ki Baat. We would appeal to everyone to beat 'thali' at their homes till the time he speaks during the program

पीएम मोदी के ’मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान सभी लोग बजाएं थाली, 25 से 27 दिसंबर तक रोकेंगे टोल वसूलीः किसान संगठन ने किया ऐलान

पीएम मोदी के ’मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान सभी लोग बजाएं थाली, 25 से 27 दिसंबर तक रोकेंगे टोल वसूलीः किसान संगठन ने किया ऐलान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: December 20, 2020 2:25 pm IST

नई दिल्लीः केंद्र की मोदी सरकार के तीन नए कृषि कानून को लेकर किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों के किसान पिछले 24 दिनों से दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं। वहीं, आज किसानों के एक संगठन ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की। इसी बीच किसान संठगन कि नेताओं ने 27 दिसंबर को मोदी की मन की बात कार्यक्रम के दौरान थाली बजाने का आग्रह किया है।

Read More: किसान संगठन के नेताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से की मुलाकात, दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं किसान

भारतीय किसान यूनियन के नेता जगजीत सिंह दलेवाला ने रविवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की कहा  हम सभी से अपील करेंगे कि 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम के दौरान जब तक वे बोलेंगे तब तक अपने-अपने घरों में ‘थाली’ बजाएं। जगजीत सिंह दलेवाला ने ये भी कहा कि किसान हरियाणा में राजमार्गों पर 25 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक टोल वसूली को रोकेंगे।

Read More: कल से शुरू हो रहे शीत सत्र में गर्माएगा सदन! पक्ष और विपक्ष ने लगाए 961 सवाल, सरकार को घेरने की तैयारी

राकेश टिकैत ने कहा कि नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान 23 दिसम्बर को किसान दिवस मनायेंगे, लोगों से एक दिन के लिए दोपहर का भोजन नहीं पकाने का अनुरोध है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, जब तक बिल वापिस नहीं होगा, MSP पर कानून नहीं बनेगा तब तक किसान यहां से नहीं जाएंगे। 23 तारीख को किसान दिवस के मौके पर किसान आप से कह रहे हैं कि एक समय का भोजन ग्रहण न करें और किसान आंदोलन को याद करें।

Read More: सीएम भूपेश IBC24 की खास पेशकश ‘Thank You Cm‘ में शामिल हुए, राज्य शासन की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से हुए रूबरू

स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेन्द्र यादव ने कहा कि केन्द्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ सभी विरोध प्रदर्शन स्थलों पर किसान सोमवार को एक दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे।

Read More: #ThankYouCm: मंत्री चौबे बोले- ’भूपेश है तो भरोसा है’ केंद्र के कृषि कानून को निष्प्रभावी कर करेंगे छत्तीसगढ़ के किसानों के हितों की रक्षा

 
Flowers