मां ने सपने में मृत नवजात बेटे को देखा जिंदा, परिजनों ने कब्र खोदकर निकाली दो दिन पुरानी लाश, पहुंचे ओझा के दरबार | dug out minor's dead body after dispose two days

मां ने सपने में मृत नवजात बेटे को देखा जिंदा, परिजनों ने कब्र खोदकर निकाली दो दिन पुरानी लाश, पहुंचे ओझा के दरबार

मां ने सपने में मृत नवजात बेटे को देखा जिंदा, परिजनों ने कब्र खोदकर निकाली दो दिन पुरानी लाश, पहुंचे ओझा के दरबार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 PM IST
,
Published Date: September 2, 2019 3:48 pm IST

सतना: समाज में अन्धविश्वाश की जड़ें कितनी गहरी है इस बात अंदाजा सतना में हुई एक घटना से लगाया जा सकता है। यहां एक मां को सपने में उसका बच्चा जीवित क्या दिख गया, परिजनों ने दो दिन पहले दफनाई बच्चे की लाश को कब्र से खोद निकाला और ओझा के दरबार में जा पहुंचे। हैरान करने वाली बात यह है कि पूरा गांव इस घटना को चमत्कार मान रहा है। जबकि हकिकत ये है कि बच्चे की मौत हो चुकी है और उसकी लाश सड़ने लगी है। वहीं, प्रशासन इस पूरे मामले में आंख मुंदकर बैठी है।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने किया चक्रधर महोत्सव का शुभारंभ, दस दिवसीय समारोह में होंगे ये कार्यक्रम

मामला सतना जिला मुख्यालय से महज 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पवैया गांव का है। जहां में सोमवार सुबह से अन्धविश्वास का खेल चल रहा। दरअसल पवैया गांव में रहने वाले लोकेश नामक व्यक्ति की पत्नी शीला का 29 अगस्त को कोटर सामुदायिक स्वास्थ्य क्रेंद में प्रसव कराया गया। बच्चा 9 महीने से पहले पैदा हो गया। नवजात की हालत गंभीर होने के चलते उसे सतना जिला अस्पताल लाया गया। यहां 31 अगस्त को डॉक्टरों ने नवजात को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने नवजात की लाश दफना दी थी।

Read More: नगरीय निकाय चुनावों के लिए 6 ​सितंबर से मतदाता सूची में जोड़े जाएगें नाम, 16 सितंबर तक दावा-आपत्ति का कार्य..देखिए

वहीं, 2 दिन बाद मृतक की मां को स्वप्न आया कि उसका बच्चा जीवित है। बच्चे की मां ने जैसे ही ये बात अपने घर वालों को बताई, तो वे लाश कब्र से निकालकर घर ले आए। इसके बाद वे बच्चे की लाश को लेकर एक ओझा के पास पहुंच गए। ओझा ने भी परिजनों से यह दावा कर दिया कि वह इस बच्चे को जींदा कर देगा। कोई इस अंधविश्वास के खेल को रोकने की कोशिश नहीं किया जबकि डाक्टरो की माने तो मासूम की मौत 2 दिन पहले 31 अगस्त को ही हो चुकी थी।

Read More: टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, कोर्ट ने 15 दिन का दिया समय

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/wy8gjR8ciBA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers