दो सिस्टम के कारण प्रदेश में मूसलाधार बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट | Due to two systems, torrential rains are expected in the state, Meteorological Department issued alert

दो सिस्टम के कारण प्रदेश में मूसलाधार बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

दो सिस्टम के कारण प्रदेश में मूसलाधार बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : August 21, 2020/5:53 am IST

भोपाल। बंगाल की खाड़ी में बना गहरा कम दबाव का क्षेत्र छत्तीसगढ़ के नजदीक पहुंच गया है। मानसून द्रोणिका जबलपुर से होकर गुजर रही है। इन दो सिस्टम के कारण मध्य प्रदेश के कई स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं।

Read More News: नगर पंचायत अध्यक्ष जयंत्री साहू ने भाजपा का साथ छोड़कर थामा कांग्रेस का हाथ, मंत्री रविंद्र चौबे ने दिलाई सदस्यता

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अगले 48 घंटे के दौरान भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर, उज्जैन, सागर, इंदौर संभाग में कहीं-कहीं अतिवृष्टि भी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, कल गुरुवार सुबह 8.30 बजे से शाम 5:30 बजे तक इंदौर में 30, उज्जैन में 27, खरगोन में 20, उमरिया में 17, रतलाम में 11, सीधी में आठ, मलाजखंड में छह, पचमढ़ी में चार, ग्वालियर में 2.9, दमोह में दो, सागर, खजुराहो, मंडला, बैतूल में एक मिमी बारिश हुई।

Read More News:अब सभी दुकानें सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी, रेस्टोरेंट और होटल को 8 से 3 बजे तक इजाजत, इस जिले को मिली अनुमति

दो सिस्टम सक्रिय होने के कारण प्रदेश में भारी बारिश होने के आसार बन रहे हैं। गुरुवार रात से ही प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बौछारें पड़नी शुरू हो गई हैं। आज शुक्रवार को जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद में और शनिवार को सागर, उज्जैन व इंदौर में तेज बारिश होने की संभावना है।

Read More News: CBI सुशांत के घर पर क्राइम सीन का करेगी री-क्रिएशन, पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर से भी होगी पूछताछ