इस वजह से नहीं लगाई गई वीडियो रथ में सिंधिया की फोटो, वरिष्ठ बीजेपी नेता ने बताई वजह | Due to this, the photo of Scindia was not put in the video chariot Senior BJP leader explained the reason

इस वजह से नहीं लगाई गई वीडियो रथ में सिंधिया की फोटो, वरिष्ठ बीजेपी नेता ने बताई वजह

इस वजह से नहीं लगाई गई वीडियो रथ में सिंधिया की फोटो, वरिष्ठ बीजेपी नेता ने बताई वजह

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 PM IST
,
Published Date: October 14, 2020 10:24 am IST

सागर। सुरखी में भाजपा कार्यकर्ताओ की बैठक लेने सागर पहुंचे भाजपा नेता प्रभात झा ने वीडियो रथ में ज्योतिरादित्य सिंधिया की फोटो न होने पर कहा कि यह भाजपा का सिस्टम है, सरकार और संगठन के शीर्ष नेता ही पार्टी में अग्रणी होते हैं, इसलिए उनकी ही फोटो लगी है, सिंधिया जी भी यह समझते हैं।

ये भी पढ़ें- निर्वाचन आयोग ने जारी किया मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम,

सुरखी उपचुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करने पहुंचे प्रभात झा ने मीडिया से बात करते हुए वीडियो रथ में ज्योतिरादित्य सिंधिया की फ़ोटो नहीं होने पर पार्टी का पक्ष रखा, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में यही सिस्टम है, प्रधानमंत्री- राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश में मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष की ही फोटो वीडियो रथ में लगाई गई हैं, यह बीजेपी का कल्चर ज्योतिराज सिंधिया भी जानते हैं।

ये भी पढ़ें- सीएम शिवराज आज गैर उपचुनाव वाले 33 जिलों को पेयजल योजनाओं की सौगात

“मैं भी शिवराज”अभियान की तर्ज पर कांग्रेस के “मर्यादा पुरुषोत्तम अभियान” के जवाब में प्रभात झा ने कहा कि जिस कांग्रेस ने कभी राम जन्म भूमि का समर्थन नहीं किया, कांग्रेस नेताओं ने वर्षो अदालत में मामला लटकाए रखा, वह क्या राम का नाम लेंगे, जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं, उल्लेखनीय है कि सुरखी विधानसभा में भी उपचुनाव हैं और भारतीय जनता पार्टी से सिंधिया समर्थक गोविंद राजपूत भारतीय जनता पार्टी के सुरखी से प्रत्याशी हैं।

 
Flowers