रायपुर। मंदिर हसौद टोल नाका शुरू होने से लोगों में काफी आक्रोश है, इसे लेकर वाहन मालिक और स्थानीय लोगों ने आज चक्काजाम कर दिया। टोल नाके में डबल राशि वसूली के विरोध में लोगों ने चक्काजाम किया है।
ये भी पढ़ेंः जिला अस्पताल से 6 महीने का बच्चा चोरी, मासूम को बिस्किट खिलाने अस्पताल से बाहर ले गई थी अज्ञात महिला
इस दौरान यहां पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई, यहां चक्काजाम में पूर्व डीजीपी रामनिवास भी फंस गए। फिलहाल प्रशासन इस मामले को लेकर सक्रिय हुआ है जिससे कि चक्काजाम छुड़ाया जा सके। चक्काजाम से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
ये भी पढ़ेंःPSC में अनियमितता पर बीजेपी के सवाल, मंत्री रविंद्र…