नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के कारण आज स्थगित रहेगी मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही, CM शिवराज ने सदन में किया था अनुरोध | Due to the death of Nandkumar Singh Chauhan, the proceedings of MP Assembly will be postponed today

नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के कारण आज स्थगित रहेगी मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही, CM शिवराज ने सदन में किया था अनुरोध

नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के कारण आज स्थगित रहेगी मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही, CM शिवराज ने सदन में किया था अनुरोध

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 PM IST
,
Published Date: March 3, 2021 1:50 am IST

भोपाल। सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के कारण मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही आज स्थगित रहेगी। कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बजट शुरू होने से पहले ही सदन को जानकारी दी कि सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का निधन हो गया है।

Read More News: बजट ब्रह्मास्त्र! मंजिलें भी जिद्दी हैं….रास्ते भी जिद्दी हैं…हम सफल होंगे क्योंकि हमारे हौसले भी जिद्दी हैं..

CM ने अनुरोध किया कि विधानसभा की कार्यवाही कल 3 मार्च को स्थगित रखी जाए। इस पर नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने सहमति दी और कहा कि नंदकुमार उनके भी बहुत करीबी थे। इसके बाद आसंदी से कल की कार्यवाही स्थगित करते हुए 4 मार्च को सत्र की अगली बैठक आहूत करने की सूचना दी गई।

Read More News: बजट ब्रह्मास्त्र! गांव, गरीब, मजूदर और किसान पर रहा भूपेश सरकार के तीसरे बजट का फोकस