बिलासपुर: कोरोना संक्रमण बीच कुछ लोग ऑक्सीजन सप्लाई का काम कर रहे हैं। बिलासपुर से ऐसी ही तस्वीर सामने आई है जिसमें कोविड संक्रमितों को प्राणवायु उपलब्ध कराई जा रही है। कोई निशुल्क ऑटो एंबुलेंस के जरिए जरूरतमंदों को मदद कर रहा है, तो किसी ने अपने बाइक को ही प्राणवायु देने का जरिया बना दिया है, जहां कोविड संक्रमित की ऑक्सीजन के अभाव में मौत ना हो इसके लिए अनोखी पहल की गई है।
बिलासपुर के रोटरी क्वींस ने आधा दर्जन पिंक लाइन ऑटो को ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस में तब्दील किया है। इसमें मरीजों को घर से अस्पताल तक ले जाने निशुल्क सेवा दी जा रही है। इसी तरह रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत युवक सूर्यकांत रजक भी लोगों को प्राणवायु उपलब्ध कराने का जरिया बने हैं। वे अपनी बाइक से मरीजों को ऑक्सीजन की सप्लाई कर रहे हैं। गरीब जरूरतमंदों को इसका सबसे ज्यादा लाभ मिल रहा है।
Follow us on your favorite platform: