भोपाल: प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बाद सरकार ने स्कूलों की छुट्टी का ऐलान किया है। सरकार की ओर से जारी निर्देश के अनुसार भोपाल, विदिशा, सीहोर,रायसेन, मंडला और नरसिंहपुर जिलों के स्कूलों में एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया गया है।
वहीं, दूसरी ओर मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कई जिलों को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आगामी कुछ घंटों में भोपाल, विदिशा, सीहोर,रायसेन, मंडला और नरसिंहपुर जिलों भारी बारिश हो सकती है।
Read More: सहकारी बैंक के मैनेजर से 25000 रिश्वत मांगना संयुक्त आयुक्त को पड़ा भारी, हुए निलंबित
ज्ञात हो कि प्रदेश के कई जिलों में रविवार को मूसलाधार बारिश होने के चलते जल भराव की स्थिति बनी हुई है। कई जिलों की नदियां उफान पर है, जिसके चलते कई बांधों के गेट खोल दिए गए हैं। नदी-नालों में उफान के चलते नदियों का पानी घरों में घुस गया है।
Read More: प्रेमिका ने किस करने से किया मना, तो प्रेमी ने दिया इस खौफनाक कारनामे को अंजाम