PHQ में पदस्थ DSP सुनील शर्मा की कोरोना से मौत, AIIMS रायपुर में चल रहा था ईलाज | DSP Sunil Sharma in PHQ dies from Corona

PHQ में पदस्थ DSP सुनील शर्मा की कोरोना से मौत, AIIMS रायपुर में चल रहा था ईलाज

PHQ में पदस्थ DSP सुनील शर्मा की कोरोना से मौत, AIIMS रायपुर में चल रहा था ईलाज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 PM IST
,
Published Date: January 3, 2021 5:41 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि PHQ के फोरेंसिक डिपार्टमेंट में पदस्थ DSP सुनील शर्मा की रविवार को कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया। बताया गया कि सुनील शर्मा का एम्स अस्पताल में उपचार चल रहा था, वहीं, आज उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना से डीएसपी की पहली मौत है।

Read More: राहुल गांधी ने चंपराण सत्यागह से की किसान आंदोलन की तुलना, कहा- तब अंग्रेज ‘कम्पनी बहादुर’ था, अब मोदी-मित्र ‘कम्पनी बहादुर’

वहीं, दूसरी ओर आज प्रदेश में आज 714 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 82 हजार 368 हो गई है। वहीं ​अब तक 2 लाख 68 हजार 988 स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 9 हजार 980 हो गई है। वहीं, आज 827 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं तो 14 लोगों की मौत हो गई।

Read More: पत्नी ने पति को होटल के कमरे में दो युवतियों के साथ संदिग्ध अवस्था में पकड़ा, फिर जमकर हुई धुनाई

 

 
Flowers