नई दिल्ली: मोदी सरकार द्वारा पूरे देश में 1 सितंबर से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू कर दिया है। हालांकि कुछ राज्य की सरकारों ने इसे लागू करने के पक्ष में विचार करने की बात कही है, लेकिन नए नियम के लागू होते ही पूरेे देश में इसका विरोध होने लगा है। वहीं, दूसरी ओर लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। कहीं 15 हजार की कीमत वाल स्कूटर पर 23 हजार का चालान कट रहा है तो कहीं ऑटो का 32 हजार का चालान काटा जा रहा है।
Read More: भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा का विवादित ट्वीट, इस जानवर से की ममता बनर्जी की तुलना
इसी बीच खबर आ रही है कि दिल्ली मालवीय नगर थाना में एक युवक ने ट्रैफिक पुलिस द्वारा 11 हजार का चालान काटे जाने पर उसने अपनी पल्सर बाइक को आग के हवाले कर दिया। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस ने एपीजे स्कूल के नजदीक ड्रंकन ड्राइव अभियान चला रखा था। इसी दौरान इस इलाके से मालवीय नगर निवासी राकेश अपनी पल्सर बाइक से गुजर रहे थे। इस दौरान राकेश हेलमेट भी नहीं लगाए थे। तैनात पुलिस जवानों ने राकेश को रोककर एल्कोमीटर से चैक किया गया तो पाया कि युवत तय सीमा से अधिक मात्रा में शराब पी रखी थी। युवक ने 200 एमजी शराब पी रखी थी, जबकि तय सीमा 50 एमजी है।
Read More: चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल, व्यापारियों को दी कई सौगात
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के अनुसार संशोधित व्हीकल एक्ट के तहत शराब पीकर बाइक चलाने पर 10 हजार का और बिना हेलमेट बाइक चलाने पर एक हजार का चालान किया गया था। राकेश का कोर्ट का चालान किया गया था। चालान कटने के बाद युवक बाइक से कागजात निकालने का बहाना करने लगा और उसने कुछ ही देर में बाइक में आग लगा दी। आग से युवक की बाइक पूरी तरह जल गई।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/uXXAFj5ZFjs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
PM Modi Visit: आज से 21 नवंबर तक इन तीन…
5 hours agoबाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में गोलीबारी, जांच जारी
11 hours ago