उमरिया । बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के माहमन-परासी मार्ग में नशे में धुत दो बाइक सवारों का बाघ से सामना हो गया ।
ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 : जनकपुरी में बीजेपी को गढ़ वापस जीतना …
बाघ और बाइक सवार अचानक आमने- सामने आ गए। डर की वजह बाइक समेत चालक सड़क पर गिर गया। हालांकि राहत की बात ये रही कि थोड़ी देर रुककर बाघ सड़क छोड़ जंगल की ओर चला गया।
ये भी पढ़ें- निर्भया के दोषी ने बनाई पेंटिंग- ‘दरिंदा’, तीनों दोस्तों सहित दर्शा…
सोशल मीडिया में अब ये वीडियो वायरल हो रहा है।
Follow us on your favorite platform: