शराब के नशे में टुन्न होकर स्कूल पहुंचा निलंबित शिक्षक, क्लास में की गंदगी, फिर लेट गया उसी जगह पर | Drunk Teacher Reach School After Suspended

शराब के नशे में टुन्न होकर स्कूल पहुंचा निलंबित शिक्षक, क्लास में की गंदगी, फिर लेट गया उसी जगह पर

शराब के नशे में टुन्न होकर स्कूल पहुंचा निलंबित शिक्षक, क्लास में की गंदगी, फिर लेट गया उसी जगह पर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 PM IST
,
Published Date: September 19, 2019 2:55 pm IST

महासमुंद: जिले के अमोरा स्कूल में निलंबित शिक्षक की शर्मनाक करतूत सामने आई है। खबर है कि शराब पीकर स्कूल आने के चलते निलंबित किए जाने के बाद भी शिक्षक गुरुवार को फिर से शराब पीकर स्कूल पहुंचा था। इस दौरान शराबी शिक्षक क्लास में पहुंचकर गंदगी कर दिया और क्लास में ही गिर पड़ा।

Read More: वन विभाग में बंपर तबादले, 4 IFS अफसरों का ट्रांसफर आदेश जारी

मिली जानकारी के अनुसार जनमेजय ध्रुव की पोस्टिंग शासकीय प्राथमिक शाला अमारो में शिक्षक के पद पर पदस्थ थे। जनमेजय अकसर ड्यूटी में शराब पीकर आते थे। इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने 12 सितंबर को स्कूल में ताला जड़ दिया था। इसके बाद मामले में संज्ञान लेते हुए डीईओ ने जनमेजय ध्रुव को निलंबित कर ​दिया था।

Read More:  मंतूराम के आरोपों पर डॉ रमन सिंह का पलटवार, कहा- दबाव में मार रहे हैं रोज नया डायलोग

बावजूद निलंबन के गुरुवार को शिक्षक शराब पीकर स्कूल में पहुंच गया और वह क्लास में जाकर गिर पड़ा। इस दौरान शराबी शिक्षक ने क्लास में गंदगी भी की और वहीं पड़ा रहा।

Read More: नगरपालिका परिषद की बैठक में महिला टॉयलेट के मुद्दे पर हंगामा, सीएमओ पर गलत जानकारी देने का आरोप