कपड़े की दुकान में मिल जाती थी ड्रग्स की पुड़िया, भारी बल की मौजूदगी में बड़ी कार्रवाई, इधर पुलिस ने जब्त की 20 क्विंटल अफीम | Drugs used to be found in clothes shop Big action in presence of heavy force Police seized 20 quintals of opium here

कपड़े की दुकान में मिल जाती थी ड्रग्स की पुड़िया, भारी बल की मौजूदगी में बड़ी कार्रवाई, इधर पुलिस ने जब्त की 20 क्विंटल अफीम

कपड़े की दुकान में मिल जाती थी ड्रग्स की पुड़िया, भारी बल की मौजूदगी में बड़ी कार्रवाई, इधर पुलिस ने जब्त की 20 क्विंटल अफीम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 PM IST
,
Published Date: March 4, 2021 10:21 am IST

भोपाल। राजधानी के इतवारा चौराहे पर गांजे की पुड़िया बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। आरोपी कपड़ा बेचने की आड़ में गांजे की पुड़िया बेचते थे। आरोपी कई सालों से कपड़ा बेचने की आड़ में गांजा बेचने का अवैध कारोबार कर रहे थे। इतवारा चौराहे पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, पुलिस ने तीन से चार लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस इससे पहले भी इस इलाके में रेड मार चुकी है। पुलिस की छापेमार कार्रवाई में उस समय भी भारी मात्रा में नशीला सामान जब्त हुआ था।

Read More News: तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से पहले शशिकला का राजनीति से संन्यास.. कही ये बड़ी बात

इधर मुरैना जिला अंतर्गत चंबल के बीहड़ों में बेरोकटोक अफीम की खेती की जा रही है। सबलगढ थाना क्षेत्र के चोखा पुरा गांव के बीहड़ों में पुलिस ने आज 20 क्विंटल अफीम जब्त की है।
जिले में अब तक कुल 80 क्विंटल अफीम बरामद किया गया है। अनुमान के मुताबिक जिले में अब तक 10 करोड़ से ज्यादा की अफीम जब्त की जा चुकी है।

Read More News: भारत बायोटेक का ‘कोवैक्सीन’ 81 प्रतिशत प्रभावी, तीसरे चरण के परीक्षण के आए परिणाम

पुलिस ने 4 नामजद और 2 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बता दें कि पुलिस लगातार ड्रग्स माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, आज दूसरे दिन चार थानों की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर भारी मात्रा में अफीम बरामद की है।

Read More News: भाजपा हमें हिंदुत्व का पाठ ना पढ़ाएं, सावरकर को भारत रत्न क्यों नहीं दिया- ठाकरे

 
Flowers