दवा का असर, भारत को 15 करोड़ डॉलर की मिसाइलें-टॉरपीडो देगा अमेरिका | Drug impact, US will give $ 150 million missiles-torpedoes to India

दवा का असर, भारत को 15 करोड़ डॉलर की मिसाइलें-टॉरपीडो देगा अमेरिका

दवा का असर, भारत को 15 करोड़ डॉलर की मिसाइलें-टॉरपीडो देगा अमेरिका

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 PM IST
,
Published Date: April 14, 2020 3:18 pm IST

नई दिल्ली। अमेरिका को दवा भेजने का असर दिखने लगा है। ट्रंप प्रशासन ने अमेरिकी संसद को इस बारे में सूचना दी कि वह भारत को 155 मिलियन डॉलर के एक सौदे में हारपून ब्लॉक 2 एयर लॉन्च मिसाइल और टॉरपीडो देगा।

पढ़ेंं- आयुष मंत्रालय ने बताए इम्यूनिटी बढ़ाने के कई उपाय, पीएम मोदी ने भी …

इस तरह भारत को 10 AGM-84L हारपून एयर लॉन्च मिसाइलें 92 मिलियन डॉलर की कीमत कीं, जबकि 16 ML 54 राउंड टॉरपीडो-3 MK 54 एक्ससाइज़ टॉरपीडो 64 मिलियन डॉलर की दी जाएगी। अमेरिकी रक्षा विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि भारत सरकार की ओर से इस बारे में अपील की गई थी, जिसे अब अमेरिका ने मंजूरी दी है।

पढ़ें-भारत में तेजी से बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या, पिछले 24 घंटे में मिले .

हारपून मिसाइल सिस्टम की मदद से समुद्री क्षेत्रों में सुरक्षा को बढ़ाया जा सकता है। अमेरिका इसका इस्तेमाल कई मोर्चों पर करता आया है। पेंटागन का कहना है कि भारत इनका इस्तेमाल क्षेत्रीय संकटों से निपटने में किया करेगा, अमेरिका लगातार भारत को समर्थन देता रहेगा।

पढ़ें- कहीं राजस्थान का हॉट स्पॉट न बन जाए पिंक सिटी, पिछले 24 घंटे में 71…

भारत को मिलने वाली हारपून मिसाइल का निर्माण बोइंग के द्वारा किया जाएगा, जबकि टॉरपीडो को रेथियॉन कंपनी के द्वारा दिया जाएगा। पेंटागन की ओर से कहा गया है कि भारत और अमेरिका पिछले लंबे समय से अच्छे दोस्त रहे हैं, सुरक्षा की दृष्टि से भी दोनों देश आगे भी इसी दोस्ती को बढ़ावा देंगे।