मेडिकल स्टोर में नशे का कारोबार, युवाओं में स्मैक और नशीले इंजेक्शन लेने की लत | Drug business in medical stores, addiction to youth smack and drug injection

मेडिकल स्टोर में नशे का कारोबार, युवाओं में स्मैक और नशीले इंजेक्शन लेने की लत

मेडिकल स्टोर में नशे का कारोबार, युवाओं में स्मैक और नशीले इंजेक्शन लेने की लत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: August 4, 2019 4:10 am IST

श्योपुर। जिले में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। नशे के गिरफ्त में आकर युवा अक्सर बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। मेडिकल स्टोर में प्रतिबंधित एविल के इंजेक्शन चोरी छुपे बेचे जा रहे हैं। इसकी कीमत बाजार में 10 रूपए है। लेकिन इसे चोरी छुपे युवाओं को 180 से 200 रूपए में बेचा जा रहा है। वहीं एक ग्राम स्मेक 400 रूपए में टोकन के जरिए दिया जाता है। टोकन एक स्थान पर दिया जाता है तो दूसरे स्थान पर उसकी पुड़िया मिलती है। स्मेक का कारोबार राजस्थान से श्योपुर में किया जा रहा है। नशा यहां के युवाओं का शौक और आदत बन गई है।

देखें वीडियो-

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/WElrTxMDkqs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

पढ़ें-नकली घी का कारोबार करने वाले आरोपी पर रासुका की कार्रवाई, मिलावटखोरों में हड़कंप

मेडिकल स्टोर एविल का इंजेक्शन बेच कर मोटी रकम कमा रहें हैं और यूवकों की जिंदगी के साथ खेल रहे है । पुलिस ने समय-समय पर कार्रवाई भी की बावजूद इसके यहां नशे का कारोबार तेजी से चल रहा है। स्मेक का कारोबार इतना फैल चुका है कि इसके आदि लूट, डकैती जैसे कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हमने ऐसे युवाओं को देखा जो नशे के आदि हैं, वो नशे के बिना नहीं रह सकते हैं। रात के अंधेर में ये इंजेक्शन लेकर नशे में चूर हो जाते हैं।

पढ़ें- प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कहा- 10 अगस्त पहले …

जोगी ने सरकार से रखी ये मांग

 
Flowers