भोपाल। रेलवे स्टेशन में एक लड़की से गैंगरेप के मामले में गेस्ट हाउस के कस्टोडियन अभिजीत साहा को भी निलंबित कर दिया गया है। आरोपियों के अपात्र होने के बावजूद भी गेस्ट रूम खोला था, डीआरएम ने निलंबन के आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा आरोपी राजेश तिवारी, आलोक मालवीय पहले ही निलंबित हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार के कृषि बिल पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लगाई मुहर, विपक्ष की अप…
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दो रेलवे अधिकारियों पर उत्तर प्रदेश की युवती से भोपाल रेलवे स्टेशन में रेप करने का आरोप लगा है। पुलिस ने कहा कि दो रेलवे अधिकारियों ने शनिवार को यूपी की 22 वर्षीय युवती से भोपाल रेलवे स्टेशन पर कथित रूप से दुष्कर्म किया। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला का आरोप है कि रेलवे अधिकारी से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी और उन्होंने नौकरी दिलाने का वादा करते हुए भोपाल बुलाया था।
ये भी पढ़ें: बॉम्बे हाईकोर्ट का बड़ा बयान, कहा- देह व्यापार कोई अपराध नहीं, लड़कि…
मामले में 45 वर्षीय मुख्य आरोपी राजेश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है, वह भोपाल रेलवे डिविजन में आपदा प्रबंधन इंचार्ज और सिक्योरिटी काउंसलर है। इसके अलावा, दूसरे रेलवे अधिकारी को भी हिरासत में लिया गया है।