कोरोना मरीजों की अनदेखी और लापरवाही के चलते हटाए गए डॉ आरके तिवारी, डॉ राकेश श्रीवास्तव होंगे JP अस्पताल के नए अधीक्षक | Dr Rakesh Shrivastav Become as New Superintendent of JP Hospital

कोरोना मरीजों की अनदेखी और लापरवाही के चलते हटाए गए डॉ आरके तिवारी, डॉ राकेश श्रीवास्तव होंगे JP अस्पताल के नए अधीक्षक

कोरोना मरीजों की अनदेखी और लापरवाही के चलते हटाए गए डॉ आरके तिवारी, डॉ राकेश श्रीवास्तव होंगे JP अस्पताल के नए अधीक्षक

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 PM IST
,
Published Date: September 26, 2020 3:44 pm IST

भोपाल: देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। लेकिन वहीं दूसरी ओर अस्पतालों में लगातार लापवाही की खबरें सामने आ रही है। इसी कड़ी में लापरवाही के चलते मध्यप्रदेश सरकार ने जेपी अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरके तिवारी को हटाकर डॉ राकेश श्रीवास्तव को जिम्मेदारी सौंपी है। अब डॉ राकेश श्रीवास्तव जयप्रकाश अस्पताल के नए अधीक्षक होंगे। इस संबंध में सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।

Read More: अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने जारी किए मुख्य परीक्षा के परिणाम, यहां देखें रिजल्ट

मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास ने जयप्रकाश अस्पताल का दौरा किया और सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों का हाल जाना और अस्पताल की सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कोरोना मरीजों की अनदेखी और अस्पताल में लापरवाही की शिकायतें मिली थी, जिसके बाद सरकार ने अधीक्षक डॉ आरके तिवारी को हटा दिया है।

Read More: अब मथुरा में कृष्ण जन्मस्थान परिसर से ईदगाह हटाने की मांग को लेकर हाई कोर्ट में दायर की गई याचिका