रायपुर/ बीजापुर। राज्यपाल एवं कुलाध्यक्ष सुश्री अनुसुईया उइके ने छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय (स्थापना एवं संचालन) अधिनियम, 2005 (क्र. 13 सन् 2005) की धारा 17(3) के द्वितीय परन्तुक में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रोफेसर (डॉ.) लक्ष्मीशंकर निगम, सेवानिवृत्त प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर को श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, ग्राम-जुनवानी, भिलाई, जिला-दुर्ग का प्रथम कुलपति नियुक्त किया है।
ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ सरकार ने यात्री बसों के संचालन की दी अनुमति, परिवहन विभाग ने जारी किया आदेश
वहीं बस्तर विश्वविद्यालय जगदलपुर के अंतर्गत संचालित जिन महाविद्यालयों में किसी पाठ्यक्रम में अथवा किसी पाठ्यक्रम के किसी विशेष समूह में किसी वर्ग या लिंग हेतु पर्याप्त संख्या में आवेदन पत्र प्राप्त नहीं हुए हैं, ऐसे महाविद्यालय 31 अगस्त तक बस्तर विश्वविद्यालय जगदलपुर के पोर्टल डब्ल्यू डब्ल्यू डाट बीव्हीव्हीजेडीपीइक्जाम डाट इन में लागिन कर एडमिशन रि-ओपन रिक्वेस्ट आनलाईन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: कोरोना स्थगन प्रस्ताव पर विधायक बृजमोहन ने कहा- जनता परेशान, सरकार …
जिन महाविद्यालय द्वारा एडमिशन रि-ओपन रिक्वेस्ट आनलाईन किया जायेगा। यह केवल उन्ही महाविद्यालयों के उसी पाठ्यक्रम अथवा पाठ्यक्रम के विषय समूह, वर्ग और लिंग के लिए ही आनलाईन पंजीयन एवं आवेदन की प्रक्रिया पुनः प्रारंभ होगी और प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं आनलाईन पंजीयन तथा आवेदन कर सकेंगे। वहीं द्वितीय चरण में भी आवेदक छात्र-छात्राएं एक से अधिक महाविद्यालयों का चयन करते हुए 31 अगस्त 2020 की रात्रि तक आनलाईन पंजीयन एंव आवेदन कर सकते हैं, जिसके आधार पर महाविद्यालयों में 1 सितम्बर से 7 सितम्बर 2020 तक प्रवेश लिया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें: बिना मास्क नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, राशन और शराब, कलेक्टर ने दिए स…