रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन ने आईएएस डॉ. आलोक शुक्ला को तीन साल पर संविदा नियुक्ति दी है। सरकार ने डॉ शुक्ला को प्रमुख सचिव स्तर के पद पर संविदा नियुक्ति दी है। अब डॉ शुक्ला संसदीय कार्य विभाग के साथ-साथ स्कूल शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। इस संबंध में सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।
गौरतलब है कि आलोक शुक्ला आज रिटायर होने वाले थे, लेकिन रविवार को अवकाश होने के चलते उन्हें शनिवार को ही रिटायर कर दिया गया था। वहीं दूसरी ओर सरकार ने डॉ आलोक शुक्ला को तीन साल के संविदा नियुक्ति दी है। ज्ञात हो कि डॉ आलोक शुक्ला के पास प्रमुख सचिव स्कूल एजुकेशन, प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा और रोजगार, कौशल विकास के साथ ही चेयरमैन व्यापम और चेयरमैन माध्यमिक शिक्षा मंडल का प्रभार था।
Read More: इरफान पठान का बड़ा खुलासा, शोएब अख्तर ने दी थी उठवा देने की धमकी, ये था पूरा मामला..देखिए