डॉ.अलका राहलकर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा 'जीवन से संतुष्ट हूं...मेरा पोस्टमार्टम नहीं किया जाए' | Dr. Alka Rahlkar committed suicide, wrote in suicide note 'I am satisfied with life ... do not do my postmortem'

डॉ.अलका राहलकर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा ‘जीवन से संतुष्ट हूं…मेरा पोस्टमार्टम नहीं किया जाए’

डॉ.अलका राहलकर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा 'जीवन से संतुष्ट हूं...मेरा पोस्टमार्टम नहीं किया जाए'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 PM IST
,
Published Date: July 4, 2020 9:10 am IST

बिलासपुर। बिलासपुर में डॉ.अलका राहलकर ने आत्महत्या कर ली। डॉ ने हाईडोज एनेस्थिसिया लेकर आत्महत्या की है। घटनास्थल ने सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, बताया जा रहा है कि डॉ राहलकर डिप्रेशन में थी। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:5 जुलाई को मनाई जाएगी गुरू पूर्णिमा, सीएम भूपेश बघेल ने दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं

सिविल लाइन थान प्रभारी ने बताया कि डॉक्टर अलका ने अपने बेडरूम में देर रात आत्महत्या की है। मौत हाई डोज एनेस्थीसिया डोज से हुआ है। उन्होंने स्वयं इंजेक्शन लगाया है। थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि डॉक्टर अलका ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि जीवन से पूरी तरह संतुष्ट हूं। होश हवास में आत्महत्या कर रही हूं। इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। लेकिन डॉ अलका ने आत्महत्या का कारण नहीं लिखा है।

ये भी पढ़ें: टिकट कलेक्टर बनेंगे सेल्समैन ! रेलवे की कमाई बढ़ाने पार्सल के लिए ख…

थाना प्रभारी ने परिवार के हवाले से बताया कि डॉक्टर अलका के पति डॉक्टर है। पिछले 2 साल से हार्ट की परेशानियों से गुजर रहे हैं। उनका इलाज अपोलो और श्रीराम अस्पताल रायपुर में हो रहा है। एक दिन पहले दोनों पति पत्नी रायपुर से इलाज के बाद घर लौटे हैं। कल शुक्रवार को डॉक्टर अलका ने परिवार के साथ अपना 60 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इसके बाद परिवार के सभी अपने अपने कमरे में चले गए। फिर दोनों पति पत्नी भी अपने अपने कमरे में गए।

ये भी पढ़ें: क्वारंटाइन सेंटर से फरार युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, मशक्कत के …

घर के सदस्यों ने बताया कि डॉक्टर अलका ने जन्मदिन पर सिंगापुर में रह रहे बेटे को कॉल किया।लेकिन बातचीत नहीं हो पाई। अकेले कमरे में खुद हाईडोज एनेस्थेसिया लेकर आत्महत्या की। सुसाइड नोट में डॉ राहलकर ने लिखा है कि उनका पोस्टमार्टम नही किया जाय।

 
Flowers