बिलासपुर/रतलाम। रेल यात्रियों की परेशानी आने वाले दिनों में बढ़ने वाली है। कोरोना और लाइन दोहरीकरण के कारण दर्जनभर ट्रेनें रद्द कर दी गयी है। जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उसके कारण हावड़ा-मुम्बई और विशाखापट्टन-निजामुद्दीन जाने वाली ट्रेनें सबसे ज्यादा प्रभावित रहेंगी। दरअसल, कोरोना के प्रभाव को देखते हुए रेलवे ने हावडा- मुम्बई- हावडा एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है। ये छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली पहली ट्रेन होगी जिसे कोरोना के कारण रद्द किया गया है।
ये भी पढ़ें : SC ने 16 विधायकों के एप्लीकेशन को किया मंजूर, सुबह 10.30 बजे शिवराज सिंह की य…
इसी तरह ईस्ट कोष्ट में संबलपुर मंडल के कोमाखान-खरियार रोड स्टेशनों के बीच लाइन दोहरीकरण और कनेक्टीविटी के कारण 19 मार्च से 21 मार्च तक कई ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय रेलवे ने लिया है। ट्रेनों के परिचालन प्रभावित होने का सबसे ज्यादा असर यात्रियों पर पड़ेगा। दिनांक 24 एवं 31 मार्च 2020 को हावडा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12262 एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 25 मार्च 2020 एवं 01 अप्रैल, 2020 को मुम्बई से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12263 मुम्बई-हावडा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
ये भी पढ़ें : क्या फिर से टलेगी निर्भया के दोषियों की फांसी? आरोपी अक्षय ठाकुर की…
रद्द की गई अन्य गाडियां इस प्रकार हैं:-
1) दिनांक 21 मार्च 2020 को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12807 विशाखापटनम-निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
2) दिनांक 23 मार्च 2020 को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12808 निजामुद्दीन- विशाखापटनम समता एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
3) दिनांक 21 मार्च 2020 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 17481 बिलासपुर-तिरूपती एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
4) दिनांक 19 से 21 मार्च 2020 तक गाडी संख्या 58529 दुर्ग-विशाखापटनम पैसेंजर रद्द रहेगी।
5) दिनांक 18 से 20 मार्च 2020 तक गाडी संख्या 58530 विशाखापटनम-दुर्ग पैसेंजर रद्द रहेगी।
6) दिनांक 19 से 21 मार्च 2020 तक गाडी संख्या 58207 रायपुर-जुनागढ रोड पैसेंजर रद्द रहेगी।
7) दिनांक 20 से 22 मार्च 2020 तक गाडी संख्या 58208 जुनागढ रोड-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
8) दिनांक 19 से 21 मार्च 2020 तक गाडी संख्या 58217 टिटलागढ-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
9) दिनांक 20 से 22 मार्च 2020 तक गाडी संख्या 58218 रायपुर-टिटलागढ पैसेंजर रद्द रहेगी।
ये भी पढ़ें : पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई मीडिया से बोले, ‘शपथ लेने दीजिए फिर वि…
इसी प्रकार रतलाम मंडल से गुजरने वाले 8 ट्रेनें कोरोना वायरस के चलते निरस्त हो गई हैं।
12227 मुम्बई सेन्ट्रल इंदौर दुरंतो एक्सप्रेस 21 मार्च से 28 मार्च तक निरस्त
12228 इंदौर मुम्बई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस 23-29 मार्च तक निरस्त
2239 मुम्बई जयपुर दुरंतो एक्सप्रेस 22-31 मार्च तक निरस्त
12240 जयपुर मुम्बई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस 24 मार्च से 02 अप्रैल तक निरस्त
22209 मुम्बई नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस 23-30 मार्च तक निरस्त
22210 दिल्ली मुम्बई दुरंतो एक्सप्रेस 21-31 मार्च तक निरस्त
19317 इंदौर पूरी हमसफर एक्सप्रेस 24-31 मार्च तक निरस्त
19318 पूरी इंदौर हमसफर एक्सप्रेस 25 मार्च से 1 अप्रैल तक निरस्त
ये भी पढ़ें : सुहागरात से ठीक पहले मिला पत्नी का अश्लील विडियो, मामले का हुआ खुला…
Follow us on your favorite platform: