डॉन के सीईओ ने किया मेरा रेप, फिल्म निर्माता का बड़ा आरोप | Don's CEO rapes me, filmmaker's big charge

डॉन के सीईओ ने किया मेरा रेप, फिल्म निर्माता का बड़ा आरोप

डॉन के सीईओ ने किया मेरा रेप, फिल्म निर्माता का बड़ा आरोप

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 PM IST
,
Published Date: December 31, 2019 10:32 am IST

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के मशहूर अखबार डॉन के सीईओ पर एक चर्चित पाकिस्तानी फिल्म डायरेक्टर ने रेप का आरोप लगाया है। जमशेद महमूद ने कहा है कि डॉन के सीईओ हामिद हारून ने उनका रेप किया था। इससे पहले अक्टूबर में जमशेद ने हारुन का नाम लिए बिना ही कहा था कि एक मीडिया मालिक ने उनके साथ 13 साल पहले रेप किया था।

पढ़ें- पाकिस्तानी नेता की फजीहत, पॉर्न स्टार मियां खलीफा की फोटो शेयर कर बताया CAA क…

जमशेद ने ट्विटर पर इस बात का जिक्र किया। उन्होंने डॉन के सीईओ पर रेप के आरोप लगाए। उन्होंने कहा है कि उनका पुराना अकाउंट हैक कर लिया गया है, इसलिए उन्होंने नए अकाउंट से अपनी बात रखी। लेकिन डॉन के सीईओ हारून ने एक बयान जारी कर सारे आरोपों को खारिज करते हुए इसे बदनाम करने की साजिश बताया।

पढ़ें- नए साल से पहले Facebook ने पाकिस्तान को दिया जोर का झटका, समाचार चै…

फिल्म डायरेक्टर जमशेद महमूद, जैमी के नाम से पॉपुलर हैं। उन्होंने शनिवार रात को हारून पर आरोप लगाते हुए कई ट्वीट किए। उन्होंने फेसबुक पेज पर भी ट्वीट को शेयर किया।

पढ़ें- पाकिस्तान को खुश करने के इरादे से कश्मीर मुद्दे पर ‘OIC’ के सदस्यों…

रावत को बड़ी जिम्मेदारी

 
Flowers