डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को बताया सबसे मेहनती राष्ट्रपति! अमेरिकी मीडिया पर जमकर बरसे.. फिर दे डाली बड़ी चेतावनी | Donald Trump told himself to be the most hard working president, gave a big warning to the US media

डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को बताया सबसे मेहनती राष्ट्रपति! अमेरिकी मीडिया पर जमकर बरसे.. फिर दे डाली बड़ी चेतावनी

डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को बताया सबसे मेहनती राष्ट्रपति! अमेरिकी मीडिया पर जमकर बरसे.. फिर दे डाली बड़ी चेतावनी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 PM IST
,
Published Date: April 27, 2020 1:24 pm IST

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रविवार को खुद के काम और रूस की जांच कवरेज को लेकर अमेरिकी मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली। इस दौरान उन्होने ट्वीटर पर अपनी बातें शेयर की। ट्रंप ने कहा कि वह सुबह से देर रात तक काम करते हैं, लोग उन्हें ‘सबसे मेहनती राष्ट्रपति’ कहते हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि देश के इतिहास में किसी भी अन्य राष्ट्रपति की तुलना में अपने पहले कार्यकाल में संभवतः उन्होंने सबसे ज्यादा काम किया है।

ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग जीतकर लौटे ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन ने देश को किया संबोधित, कहा- …

राष्ट्रपति ट्रंप ने आगे कहा- ‘जो लोग मुझे जानते हैं और हमारे देश के इतिहास को जानते हैं, वे कहते हैं कि मैं इतिहास का सबसे मेहनती राष्ट्रपति हूं, मुझे इस बारे में तो पता नहीं, लेकिन मैं एक मेहनती व्यक्ति हूं और शायद इतिहास के किसी भी राष्ट्रपति की तुलना में अपने शुरुआती साढ़े तीन सालों में मैंने सबसे ज्यादा काम किया है, मुझे फर्जी खबरों से नफरत है!’

ये भी पढ़ें: भारत सरकार के सालाना स्वास्थ्य रिसर्च के खर्च से अधिक है सुंदर पिचा…

ट्रंप ने कहा- ‘मैं सुबह से लेकर देर रात तक काम करता हूं, व्यापार सौदों, सैन्य पुनर्निर्माण जैसे कामों के लिए कई महीनों से मैं व्हाइट हाउस से बाहर भी नहीं गया (सिवाय जहाज के अस्पताल लॉन्च के) और फिर मैंने असफल NYTimes में अपने काम-काज के बारे में एक कहानी पढ़ी।’अमेरिकी मीडिया की आलोचना करते हुए ट्रंप ने कहा कि इस घोर अन्याय को ठीक करने के लिए फर्जी समाचार संगठनों सहित सभी के खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस को महंगा पड़ गया विदेश दौरा, रेंट पर लिया रूम भी क…

ट्रंप ने ट्वीट किया कि- ‘रूस पर किए गए काम पर नोबल पुरस्कार प्राप्त करने वाले रिपोर्टर, जो सभी पूरी तरह से गलत साबित हो गए हैं, क्या वो अपने पुरस्कार वापस करेंगे जिससे कि वो वास्तविक रिपोर्ट और पत्रकारों को दिए जा सकें जो कि सही हैं।’

 
Flowers