नई दिल्ली: नए साल की शुरुआत के साथ ही लोग जहां एक दूसरे को हैप्पी न्यू इयर कहने में लगे हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार ने लोगों को तगड़ा झटका दिया है। दरअसल एक जनवरी 2020 से रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। रसाई गैस के दामों में पिछले चार महीने से इजाफा हो रहा है। देश की नए साल में राहत की उम्मीद कर रही थी, लेकिन सरकार ने जोर का झटका दिया है।
Read More: मंगल को देश की सीमा पर अमंगल, आतंकियों से हई मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो जवान शहीद
मिली जानकारी के अनुसार महानगरों में बिना-सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर की कीमत में 19 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद अब आपको बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर के लिए 714 रुपए का भुगतान करना होगा। बता दें कि दिसंबर में दिल्ली में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर के लिए आपको 695.00 रुपए चुकाने पड़ते थे। कोलकाता में इसका दाम 725.50 रुपए था।
Read More: 9 दिन बंद रहेंगे बैंक, लोगों के बैंकिंग कार्य हो सकते हैं प्रभावित, जल्द निपटा लें कामकाज
कोलकाता में इसका दाम 747 रुपए है। वहीं मुंबई और चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर का दाम क्रमश: 684.50 और 734.00 रुपए है। वहीं, 19 किलोग्राम सिलिंडर की कीमत दिल्ली में 1241 रुपए हो गई है। कोलकाता में 1308 रुपए, मुंबई में 1190 रुपए और चेन्नई में इसका दाम 1363 रुपए हो गया है।