Leave to 50% doctors : कोरोना की तीसरी लहर से पहले डॉक्टरों को दिया गया रेस्ट! 17 दिन के लिए 50 फीसदी डॉक्टरों को दी गई छुट्टी | Doctors were given rest before the third wave of Corona! 50 percent doctors were given leave for 17 days

Leave to 50% doctors : कोरोना की तीसरी लहर से पहले डॉक्टरों को दिया गया रेस्ट! 17 दिन के लिए 50 फीसदी डॉक्टरों को दी गई छुट्टी

Leave to 50% doctors : कोरोना की तीसरी लहर से पहले डॉक्टरों को दिया गया रेस्ट! 17 दिन के लिए 50 फीसदी डॉक्टरों को दी गई छुट्टी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: July 14, 2021 3:19 pm IST

Leave to 50% doctors

दिल्ली कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले डॉक्टरों के अवकाश मंजूर कर दिए हैं जिसके तहत आगामी 17 दिन तक एम्स के 50 फीसदी डॉक्टर छुट्टी पर रहेंगे। एम्स प्रबंधन का कहना है कि इस फैसले की वजह से मरीजों की स्वास्थ्य सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन बुधवार को कई मरीजों ने बताया कि डॉक्टरों के अवकाश पर होने के चलते उनकी डेट आगे बढ़ा दी गई है।

ये भी पढ़ें: सेक्स रैकेट : स्पा सेंटर में चल रही थी फुल अय्याशी, बेहद आपत्तिजनक स्थिति मे…

एम्स प्रबंधन ने दो शिफ्ट में डॉक्टरों की छुट्टी मंजूर की है। आगामी 31 जुलाई तक 50 फीसदी डॉक्टर अवकाश पर रहेंगे। बीते 12 जुलाई से पहली शिफ्ट अवकाश पर जा चुकी है। एम्स में इलाज कराने पहुंचे मरीजों ने बताया कि उन्हें अवकाश के बारे में पहले कोई जानकारी नहीं थी लेकिन अस्पताल आने के बाद स्थिति के बारे में पता चला।

ये भी पढ़ें: CM भूपेश बघेल ने नागपुर में कहा ‘सब कुछ बेच डालूँगा की नीति पर चल रही केंद्र सरकार, रमन सिंह ने कहा- अपनी असफलता छिपाने कर रहे प्रदर्शन

इस बारे में एम्स प्रबंधन के एक अधिकारी ने बताया कि यह नियमित प्रक्रिया है। हर साल एम्स के डॉक्टरों को अवकाश दिया जाता है। उसी के तहत इस बार भी अवकाश दिया है। हालांकि कोरोना के चलते अभी दिल्ली में मामले कम हैं। इसलिए यह समय अवकाश मंजूर करने के लिए बेहतर है। उन्होंने बताया कि 12 से 31 जुलाई तक दो शिफ्ट में 50-50 फीसदी डॉक्टरों को अवकाश पर जाने की अनुमति दी गई है। दरअसल दिल्ली एम्स में अभी 56 विभाग हैं। इनमें करीब तीन हजार से अधिक फैकल्टी डॉक्टर हैं जिन्हें अवकाश दिया है।

ये भी पढ़ें: सीबीआई ने पांच लाख रुपये की रिश्वत मामले में एनएचपीसी के एक अधिकारी…

 
Flowers