ग्वालियर। कल यानि 8 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में 13 मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर स्ट्राइक पर रहेंगे । बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में डॉक्टर्स पर कार्रवाई के विरोध में यह हड़ताल की जा रही है। यह आंदोलन सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के बैनर तले की जा रही है।
ये भी पढ़ें:प्रदेश में आज 30 कोरोना मरीजों की मौत, 1639 नए मरीजों की पुष्टि, 2228 मरीज हुए स्वस्थ
IMA और जूनियर डॉक्टर्स ने भी हड़ताल का समर्थन किया है, मामले में टीचर्स मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा है कि नौकरशाह डॉक्टर्स को प्रताड़ित करने का काम रहे हैं, अब स्वास्थ्य सेवाएं नौकरशाह सम्भालें। उन्होने कहा कि कलेक्टर, कमिश्नर अपने हिसाब से मरीजों का इलाज करवाना चाहते हैं।
ये भी पढें: मप्र सरकार ने किया मंडी शुल्क घटाने का फैसला, 14 दिन बाद मंडियों म…