रीवा। कोरोना के खिलाफ युद्ध में अपनी अहम भूमिका निभा रहे स्वास्थ्य कर्मी लगातार कोरोना संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। अब ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के रीवा से आया है जहां एक डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये डॉक्टर कैंसर का इलाज कराने दिल्ली गए थे।
ये भी पढ़ें:सैलून गए तो खैर नहीं, नाई ने कर दी ऐसी गलती गांव के 6 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, जानें पूरा मामला
दिल्ली पहुंचने पर ही डॉक्टर की कोरोना की जांच की गई, जांच में डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। फिलहाल दिल्ली में ही डॉक्टर का इलाज चल रहा है। बता दें कि डॉक्टर 13 अप्रैल को दिल्ली से रीवा लौटे थे। वहीं 4 दिन पहले ही रीवा से दिल्ली उपचार कराने गए हैं। इस दौरान उनसे मिलने वाले लोगों की तलाश में प्रशासन जुट गया है।
ये भी पढ़ें: लॉक डाउन में छत्तीसग़ढ़ के लोगों को पर्यटन के क्षेत्र में मिलेगा रो…
बता दें कि मध्यप्रदेश में अब तक 1945 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं। जिनमें सें 281 स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 99 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
Rule Change From 1st January 2025 : नए साल में…
13 hours ago